मोतिहारी, अक्टूबर 18 -- हरसिद्धि,निसं। थाना क्षेत्र के मठ लोहियार मलाही टोला से बरामद विवाहिता सुषमा कुमारी के शव मामले मे एफआईआर दर्ज हुआ है। जिसमें सास, ससुर, पति सहित सात लोग नामजद अभियुक्त बनाये गए हैं। मृतक महिला सुषमा के पिता मुफ़सील थाना के रुपडीह के शिवपुजन पटेल के आवेदन पर पुलिस करवाई की है। शिवपुजन ने बताया कि वे अपनी पुत्री सुषमा की शादी वर्ष 2021 मे मठ लोहियार मलाही टोला के सुभाष प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार से किये थे। शादी के बाद उनकी पुत्री को दो बच्चे हुए। एक लड़की जो करीब ढ़ाई वर्ष व एक लड़का जो एक वर्ष का है। इधर उसके पति नीतीश कुमार, सास गीता देवी, ससुर सुभाष प्रसाद, बचकी देवी, आनंद बिहारी, संग्रामपुर बैरिया टोला के सोनी देवी व राजन कुमार दहेज मे टेम्पू मायके से लाने के लिए दबाब दे रहे थे। टेम्पो नहीं लाने पर तंग तबाह कर रहे...