चित्रकूट, नवम्बर 5 -- 05 सीएचआई-06: विजेता छात्रा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते अतिथिगण। चित्रकूट। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के तहत आयोजित युवा उत्सव में सुषमा स्वरुप इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा की चमक बिखेरी। कार्यक्रम का आयोजन गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ था। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा सृष्टि शुक्ला ने भारत में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा विषय पर भाषण देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि तृष्णा दीप सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन से तृतीय स्थान मिला। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा आयुषी शुक्ला ने नशा-एक सामाजिक चुनौती विषय पर संदेश देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।...