मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सुषमा स्वराज की टोली में शामिल डॉ. तारण राय उन दिनों की यादों को आज भी सहेजे हुई हैं। वे बताती हैं कि अघोरिया बाजार प्रोफेसर कॉलोनी में प्रो. डॉ. कैलाश प्रसाद के यहां उन्होंने किराए का घर लिया था। यह घर उनके लिए बस चार-पांच घंटे सोने का ठिकाना था। यहां की ऐसी कोई गली नहीं बची थी, जहां सुषमा जी नहीं घूमी थीं। हाथों में जॉर्ज साहब की तस्वीर लेकर वे महिलाओं की टोली संग घंटों सघन प्रचार करती रहती थीं। डॉ. राय बताती हैं कि उसी प्रचार के दौरान एक दिन जगजीवन राम जी को भाषण देने आना था। लोगों में उनको सुनने की बेताबी थी। उनको आने में काफी देर हो गई। ऐसे में सुषमा स्वराज ने ही मंच संभाला। उन्होंने जैसे ही बोलना शुरू किया, सारे लोग अपनी जगह पर जम गए। उनके ओजस्वी भाषण और लोगों को बांधे रखने की ...