गढ़वा, नवम्बर 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सुश्रुत सेवा संस्थान अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक चला। उसमें 40 से अधिक मरीजों की चिकित्सकीय जांच कर उन्हें विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में नोवा आईवीएफ की टीम से डॉ. निवेदिता के नेतृत्व में डॉ. सोनाली, डॉ. प्रियंका मिश्रा और डॉ. सुप्रिया रॉय मौजूद रहीं। उसके साथ ही स्थानीय टीम से डॉ. टी. पीयूष, डॉ. नीलम और डॉ. प्रियांशु शर्मा ने भी अपनी सेवाएं दीं। डॉ. नीलम ने निःसंतानता के प्रमुख कारणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अगर कोई दंपति नियमित रूप से एक वर्ष तक बिना किसी गर्भनिरोधक साधन के सहवास के बावजूद गर्भधारण नहीं कर पाता है तो इसे निःसंतानता माना जाता है। उन्होंने बताया कि पुरुषों में वीर्य गुणवत्ता में कमी,...