बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- सुश्री शैलजा ने संभाली हिलसा डीएसपी की कमान सुश्री शैलजा ने संभाली हिलसा डीएसपी की कमान 28 साल बाद हिलसा में दूसरी बार महिला डीएसपी की हुई तैनाती फोटो हिलसा डीएसपी : हिलसा के नए डीएसपी सुश्री शैलजा को बुके देकर स्वागत करते निवर्तमान डीएसपी सुमित कुमार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। डीएसपी के पद पर नव पदस्थापित डीएसपी सुश्री शैलजा ने पदभार ग्रहण किया। अनुमंडल कार्यालय में निवर्तमान डीएसपी सुमित कुमार ने इन्हें अपना कार्यभार सौंपा। नव पदस्थापित डीएसपी सुश्री शैलजा ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता होगी। यहां 1996 से 1997 तक पहली बार तदाशा मिश्रा महिला डीएसपी बनी थीं। इसके 28 साल बाद हिलसा अनुमंडल में आईपीएस सुश्री शैलजा महिला डीएसपी बनी हैं। मौके पर डीएसपी सुमित कुमार एवं थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ...