बक्सर, दिसम्बर 11 -- पेज तीन के लिए - फेरबदल जिला एवं प्रधान न्यायाधीश हर्षित सिंह का तबादला हाजीपुर उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं फोटो संख्या 26 कैप्सन - सुश्री काजल झांब। बक्सर, विधि संवाददाता। जिला जज हर्षित सिंह का स्थानांतरण हो गया है। उनकी जगह सुश्री काजल झांब को बक्सर का जिला जज बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला जज हर्षित सिंह अब वैशाली जिले के हाजीपुर न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। बक्सर में उनके कार्यकाल के दौरान न्यायिक प्रक्रियाओं के सुव्यवस्थित संचालन, अधिवक्ताओं के कल्याण, आधारभूत सुविधाओं पर जोर और मामलों के त्वरित निस्तारण को लेकर उनके प्रयासों की व्यापक सराहना की गई। उनकी जगह काजल झांब को यहां का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है...