पटना, दिसम्बर 28 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जनवरी को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह समारोह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होना है। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणवीर नंदन एवं कुम्हरार से भाजपा के विधायक संजय गुप्ता ने रविवार को मुख्यमंत्री को समारोह में आने का आमंत्रण पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण सहर्ष स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी। उधर, समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इसमें गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों और समाज के अलग-अलग वर्गों की भागीदारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...