पटना, जनवरी 27 -- बिहार भाजपा के वरिष्ठ राजनेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को मरणोपरांत पद्मभूषण देने की घोषणा का उनके परिजनों ने स्वागत किया है। सुशील मोदी की पत्नी जेस्सी मोदी ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व बिहार के मुख्यमंत्री, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और दोनों उपमुख्यमंत्रियों का आभार जताया है। सोमवार को जारी बयान में जेस्सी मोदी ने कहा कि सुशील मोदी को सम्मान मिलने से भाजपा के लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं का आत्मगौरव बढ़ेगा। सुशील मोदी ने समाज के विभिन्न तबकों व लोगों के बीच काम किया और बिहार के विकास के लिए कई सामाजिक कार्य किए, जिनमें अस्पतालों और गरीब लोगों की मदद करना भी शामिल था। यह पुरस्कार उनके निधन से मिले लोगों के घावों पर दवा के रूप में भी काम करेगा और प्रेरणा का स्रोत बनेगा। खासकर उन युवाओं के लिए जिन्हें लक्ष्...