मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद में शनिवार को आयोजित पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के प्रथम पुण्यस्मरण समारोह में केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण निषाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा, मंत्री रेणु देवी, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, पूर्व सांसद डॉ. संजय जायसवाल भी शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल तिरंगा यात्रा में भी शरीक होंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने बताया कि समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...