मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। इस पर जिला मुरादाबाद की इकाई ने समस्त शिक्षकों के साथ मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया। सुशील को प्राथमिक शिक्षक संघ के 28 राज्यों के प्राथमिक शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि सुशील का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना समस्त शिक्षकों के लिए सम्मान एवं गौरव का पल है। इस मौके पर जिला मंत्री रविकांत गहलोत, ब्लॉक बिलारी अध्यक्ष सतपाल सिंह, चरित्र कुमार, सुबोध शर्मा, हिंद वीर, जयपाल, पवन गौड़, मोहर सिंह, सूरज सिंह, अरुण, संसारी सिंह, अजरा शाहीन, विनीत चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...