गढ़वा, नवम्बर 22 -- चिनिया, प्रतिनिधि। थाना गेट के पास सुशील कोरवा की हत्या के विरोध में मृतक परिजन और आदिम जनजाति परिषद के सदस्य पिछले दो दिनों से धरना पर डटे हुए हैं। शनिवार शाम चार बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, रंका पुलिस इंस्पेक्टर अभिजीत गौतम मिश्रा और थाना प्रभारी अमित कुमार धरना स्थल पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर धरना समाप्त कराने का प्रयास किया। उस दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से हरेंद्र कोरवा ने स्पष्ट कहा कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करें। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मामले में रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने पूछ लिया कि कार्...