सासाराम, मई 13 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l भारतीय जनता पार्टी तिलौथू मंडल की ओर से बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पद्मभूषण सम्मानित दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी l कार्यक्रम में वक्ताओं ने सुशील मोदी के राजनीतिक जीवन, कार्यशैली, सरल स्वभाव एवं बिहार की राजनीति में उनके अविस्मरणीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि वे एक कुशल संगठनकर्ता, प्रखर वक्ता और जनप्रिय नेता थे l जिन्होंने हमेशा राष्ट्रवाद और विकास को प्राथमिकता दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलौथू पूर्वी मंडल अध्यक्ष रितुराज उपाध्याय एवं पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर प...