गुड़गांव, अक्टूबर 2 -- गुरुगाम, कार्यालय संवाददाता। सुशील ऐमा मार्ग पर बरसाती नाले की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। मौजूदा समय में बने बरसाती नाले की चौड़ाई कम है और दूसरा यह क्षतिग्रस्त अवस्था में है। इसकी चौड़ाई बढ़ाने पर करीब 60 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से इस्टीमेट बनाया जा रहा है। अगले सप्ताह तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। सुशील ऐमा मार्ग पर सेक्टर-21, 22, 23, गांव कार्टरपुरी के अलावा कई रिहायशी कॉलोनियां पड़ती हैं। मानसून में पानी की पर्याप्त निकासी नहीं होने की वजह से डेढ़ से दो फीट तक जलभराव हो जाता है। इससे सेक्टर, गांव और कॉलोनी निवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। जीएमडीए की तरफ से सुशील ऐमा मार्ग पर करीब 2800 मीटर लंबा बरसाती नाला तैयार किया जाएगा। इसकी चौड़ाई छह मीटर होगी। ओ...