लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- कस्बे के सोबरन क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे संसारपुर प्रीमियर लीग में शुक्रवार व शनिवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। इसमें सुशील एकता क्लब व नफीस इलेवन ने मैच जीत कर फाइनल में जगह बना ली। दोनों टीमें सोमवार को फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी। पहला मुकाबला सुशील एकता क्लब और मोइन इलेवन के मध्य खेला गया। इसमे टॉस जीतकर सुशील एकता क्लब ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मोइन इलेवन की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। मोइन इलेवन की पूरी टीम 12 ओवरों में सिर्फ 37 रन ही बना पाई। कप्तान मोइन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी ना छू सका। जबाब में बैटिंग करने उतरी सुशील एकता क्लब ने 6 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 38 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। कप्तान सुशील को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। दूसरा मुकाबला ...