लखीमपुरखीरी, अप्रैल 21 -- संसारपुर। कस्बे में सोबरन क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे संसारपुर प्रीमियर लीग में सुशील एकता क्लब और मोइन इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर सुशील इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मोइन इलेवन की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए। जिसमें सुशील एकता क्लब के गेंदबाज अरुण पांडे ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। जबाब में बैटिंग करने उतरी सुशील एकता क्लब के बल्लेबाजों ने शुरुआती पावर प्ले में 4 ओवरों में 60 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की। जिसके बाद 12वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर 134 रन बनाकर लक्ष्य पाप्त कर जीत हासिल कर ली। सुशील एकता क्लब के अरुन पांड़े को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायरिंग आरिफ अंसारी व अफरोज आलम ने की। कमेंट्री ...