सीवान, जुलाई 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के गुठनी प्रखंड में माइक्रो फाइनेंस कंपनी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाली सुशीला देवी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसी एकजुट हो गए हैं। इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस गुठनी थाने पर गुरुवार को प्रदर्शन करेगा। जिले में बढ़ते अपराध, भू माफिया व प्रशासन के संगठित गठजोड़ पर कार्रवाई समेत अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी शीघ्र ही जिला मुख्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने इसकी जानकारी बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि गुठनी के मिश्रौली गांव की सुशीला देवी की हत्या में अभी तक आरोपित पकड़ से बाहर हैं, प्रशासन की कार्रवाई की प्रक्रिया धीमी है। प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि पीड़िता सुशीला देवी...