हल्द्वानी, अगस्त 12 -- हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) एवं मेडिकल कॉलेज में तैनात 659 उपनलकर्मी पांच महीने से वेतन न मिलने के कारण गहरे संकट में डूबे हैं। विरोध में बैठे उपनलकर्मियों की हड़ताल मंगलवार को छठे दिन भी जारी रही। सुबह नौ बजे से अपराह्न बारह बजे तक उपनलकर्मियों की हड़ताल के कारण अस्पताल पहुंचने वाले हजारों मरीजों की परेशानियां बढ़ गई हैं। ओपीडी में मरीजों कल लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं। छठे दिन भी कार्य बहिष्कार करने वालों में प्रताप सिंह बोरा, शंभू दत्त बुधानी, मोहन बोरा, मनीष तिवारी, दीपक शर्मा, कविता, नीना गुप्ता, हेमा डांगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...