कौशाम्बी, जुलाई 10 -- कोखराज गांव निवासी सुशीला उर्फ सीमा को उत्पीड़न के खिलाफ जंग लड़ने में कानूनी मदद दी जाएगी। उसकी बेटियों को स्पांसरशिप योजना का लाभ दिया जाएगा। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रोबेशन कार्यालय ने संज्ञान लिया है। कोखराज निवासी सुशीला देवी उर्फ सीमा ने बताया कि उसकी शादी लगभग 14 साल पहले कल्लू पुत्र रामधन से हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति लापता हो गया। वह कई साल तक नहीं लौटा तो परिवारवालों ने वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के जरिया (पठारा) गांव निवासी तेज सिंह पुत्र प्रीतम सिंह से दूसरा विवाह करा दिया। पीड़िता की मानें तो वह वहां करीब पांच साल तक रही। इस दौरान एक बेटी को भी जन्म दिया, जिसकी उम्र पांच साल है। वहीं, पहले पति से भी एक बेटी हुई थी, जो नौ ...