काठमांडू, सितम्बर 12 -- सुशीला कार्की नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री बन चुकी हैं। राष्ट्रपति पौडेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सुशीला कार्की अगले चुनाव के लिए देश का मार्गदर्शन करेंगी। यह चुनाव अगले छह महीने या साल भर के अंदर हो सकते हैं। गौरतलब है कि सुशीला कार्की नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस रह चुकी हैं।जेन जी आंदोलनकारियों के बीच सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने को लेकर आम सहमति थी। इसके बाद से ही अनुमान था कि सुशीला कार्की को नेपाल की कार्यवाहक सरकार का प्रमुख नियुक्त किया जा सकता है। बता दें कि यह पहला मौका होगा जब नेपाल में कोई महिला प्रधानमंत्री के पद तक पहुंची है।इनके नाम पर भी चर्चाबताया जाता है कि सुशीला कार्की से पहले बालेंद्र शाह का नाम भी इस पद के लिए उभरा था। 35 साल के बालेंद्र फिलहाल काठमांडू के मेयर हैं।...