रिषिकेष, नवम्बर 22 -- डोईवाला विकासखंड में नवंबर को हुए उपचुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य की चार सीटों के लिए 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना शनिवार को संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न वार्डों में सुशील ठाकुर ने एक, पवन उनियाल ने 45, शुभांकित रावत ने 19, विवेक रावत ने 206 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को हराया। शनिवार को मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी परशुराम सकलानी ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा कि कुल चार वार्डों के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में थे। कहा कि लिस्ट्राबाद वार्ड नंबर चार में दो प्रत्याशियों सुशील ठाकुर और सुमित के बीच चुनावी मुकाबला हुआ। जिसमें सुशील ठाकुर को 65 जबकि सुमित को 64 मत प्राप्त हुए। एक वोट के अंतर से सुशील ठाकुर विजयी बने। जोग...