बोकारो, दिसम्बर 24 -- झारखंड सरकार स्तर से सुशासन सप्ताह के अवसर पर चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा ने लाघला पंचायत के संथाल लाघला गांव में जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। बीडीओ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कड़ाके की ठंड में गरीब, वृद्ध एवं असहाय लोगों को राहत प्रदान करना है ।कंबल वितरण के दौरान बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम मानवता और संवेदनशील प्रशासन का परिचायक हैं। कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्...