कन्नौज, दिसम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड मुख्यालय में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत शिविर का आयोजन किया गया। यहां विभिन्न योजनाओं को लेकर 27 लोगों के रजिस्ट्रेशन किए गए। सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत 19 से 25 दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत ब्लॉक मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग कल्याण विभाग की सरिता ने 4 दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन किए। इसके अलावा एडीओ समाजकल्याण शिशुपाल सिंह ने विधवा और वृद्धावस्था पेंशन के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए 15 लोगों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...