हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। प्रखंड के ग्राम पंचायत नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत भवन परिसर में बुधवार को नारायणपुर बुजुर्ग एवं लगुरांव बिलंदपुर पंचायत का प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाए गए। शिविर में प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी प्रखंड कर्मी पंचायत कर्मी उपस्थित हुए। प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित स्टॉल पर जाकर लोगों की समस्याओं सुनी काउंटर का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित अधिकारी व पदाधिकारी को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया कि जनता द्वारा प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाए। वहीं आम लोगों से अपील की अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन शिविर में लगाए गए काउंटरों पर दें। ताकि उसका त्वरित निष्पादन कर लाभुक को लाभान्वित किया जा सके। अंचलाधिकारी गौर...