अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाए जाने के परिपेक्ष्य में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 19 से 25 दिसम्बर के मध्य मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसंबर को विकास भवन सभागार में कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। डीएम संजीव रंजन ने बताया कि सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत लोक शिकायतों के निराकरण के तहसील मुख्यालय पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार की केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली में लम्बित लोक शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत स्टेट पोर्टल (आईजीआरएस) में प्राप्त लोक शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि की जाएगी। सर्विस डिल...