भदोही, दिसम्बर 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत शनिवार को जिले के 91 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। डीएम शैलेश कुमार के मार्गदर्शन एवं सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त ब्लॉकों में आयोजित कैंप में ग्रामीणों की समस्याओं को सुन प्राथमिकता से निस्तारण कराने को निर्देशित किया गया। इस दौरान डीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन लाने के उद्देश्य प्रशासन गांव की ओर अभियान शुरू किया गया है। जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराना ही इसका उद्देश्य है। ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित सुशासन सप्ताह विशेष कैंप में शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। ऑनलाईन सर्विस डिलिवरी के तहत सेवाओं में वृद्धि करते हुए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म-मृत...