शामली, दिसम्बर 19 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और सुशासन विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अपनी मृदुभाषिता, सरलता और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में देश को नई दिशा दी और सुशासन की मजबूत नींव रखी। पाकिस्तान से मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से उनके द्वारा शुरू की गई भारत-पाक बस सेवा को ऐतिहासिक कदम बताया।आयोजित निबंध प्रतियोगिता में वंशु बंसल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वंशिका ने द्वितीय तथा आस्था प्रजापति ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का निर्णय सतीश आत्रैय, सारिका गर्ग और उमा रानी की निर्णायक मंडली द्वारा किया गया। मौके पर घनश्याम सा...