मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- मिर्जापुर, संवादाता l केबीपीजी कॉलेज के सामुदायिक भवन में मंगलवार को भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी वर्ष एवं संविधान दिवस के अवसर पर सुशासन एवं संविधान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली रहे । मुख्य अतिथि ने भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि सुशासन की नींव संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों में निहित है। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. गौरीशंकर द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र में जनभागीदारी और प्रतिनिधियों की जवाबदेही सुशासन की आधारशिला है। प्रो. रमेशचंद्र ओझा ने संविधान के तीनों अंगों, विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच संतुलन पर जोर दिया l डॉ. रवि...