पटना, अप्रैल 27 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिनकी पहचान जंगलराज और कुशासन से रही है, वे नीतीश सरकार के सुशासन पर बेबुनियाद सवाल उठाकर जनता को दिग्भ्रमित करना चाहते हैं। प्रदेश की जनता किसी भी हाल में ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करेगी। कुशवाहा ने रविवार को जारी बयान में कहा कि राजद की सरकार में अपराधी बेखौफ घूमते थे और कानून की पहुंच से बाहर रहते थे। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कानून का राज स्थापित कर अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया। इसका परिणाम यह है कि प्रदेश में भयमुक्त माहौल कायम हुआ है, नए निवेश आ रहे हैं और बिहार तेजी से प्रगति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। विपक्ष पूरी तरह से मुद्दाविहीन है, इसलिए वह नए-नए हथकंडे अपनाकर जनता को बरगलाने की कोशिश कर...