औरैया, दिसम्बर 24 -- औरैया, संवाददाता। ज्ञानस्थली एकेडमी औरैया में बुधवार को प्रात:कालीन प्रार्थना सभा के दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया गया। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और उनके सुशासन, राष्ट्र निर्माण तथा प्रेरणादायी विचारों पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए क्रिसमस डे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य और गायन की आकर्षक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से विद्यालय परिसर उल्लास और उमंग से भर उठा। कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. लवलेश चौहान द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए...