मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय शाहपुर मे सुशासन दिवस के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पण कार्यक्रम तथा बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया ग़या। इस अवसर पर स्व. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। टीम सावित्री बाई व टीम झलकारी बाई के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ, जिसमें टीम सावित्री बाई रही विजेता। टीम सावित्री बाई की कप्तान सुमैय्या व टीम झलकारी बाई की कप्तान राधिका रही। प्रतिभाशाली बालिका व खिलाड़ी सोनाक्षी प्लेयर ऑफ दी मैच रही। टीम झलकारी बाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर में बनाये 16 रन। टीम सावित्री बाई ने मात्र 2 ओवर में स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। कनक ने स्कोरर की, मोनिका ने अंपायर की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में डॉ राजीव कुमार द्वारा छात्राओं को पूर्व...