भदोही, दिसम्बर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के शताब्दी जयंती समारोह एवं सुशासन दिवस पर कलक्ट्रेट सभागार में विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लखनऊ में निर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण एवं कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी व डीएम शैलेश कुमार एवं सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल द्वारा पूर्व पीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पीएम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल उस सोच का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मा...