संतकबीरनगर, दिसम्बर 26 -- संतकबीरनगर। निज संवाददाता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिला स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन कर भाजपाईयों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को सिद्दत से याद किया। इसके अलावा बूथ स्तर पर अटल जयंती मनाई गई। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया। पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नीतू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम रहे। कार्यक्रम में धनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान, मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी भी मौजूद रहे। जिला प्रभारी ने कहा कि अटल जी के पद चिन्हों पर ही चल कर ही पार्टी देश की ही नहीं अपितु दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है। उन्होंने अटल ...