अमरोहा, दिसम्बर 26 -- अमरोहा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सोमवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। शहर में अटल चौक पर चेयरपर्सन शशि जैन, एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह व ईओ डॉ.बृजेश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर मार्ल्यापण किया। शहर के वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। ईओ ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। वह देश के बड़े राजनेता, कवि और लेखक थे। उनकी पहचान भारतीय राजनीती के प्रखर वक्ता के रूप मे रही है। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। उनके कार्यकाल को विभिन्न योजनाओं, कुशल विदेश नीति, जनप्रिय सरकार और विकास युग के रूप में जाना जाता है। उन्हें कई देशों के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार सहित पदम विभूषण, श्रेष्ठ सांसद पुरस्कार ...