हरिद्वार, मई 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। एचआरडीए की ओर से गुरुवार को हरिद्वार और शाखा कार्यालय रुड़की में आयोजित विशेष सुशासन कैम्प में 195 मानचित्र आवेदन मिले। इनमें 180 आवासीय और 15 व्यावसायिक शामिल थे। इनमें से 125 को स्वीकृति दी गई, 14 को अस्वीकृत किया गया। शेष 56 मामलों में आगामी दो दिनों में निस्तारण का भरोसा दिया गया। इस कैम्प का उद्देश्य एकल आवासीय भवनों व 75 वर्ग मीटर तक के व्यावसायिक भवनों के मानचित्रों को त्वरित स्वीकृति प्रदान करना था। इसके तहत रुड़की क्षेत्र में आयोजित कैम्प में कुल 154 मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...