कौशाम्बी, दिसम्बर 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती हिंदू रक्षा समिति के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें सुशासन के प्रतीक के रूप में याद किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदूवादी नेता अवधेश नारायण शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संयोजक वेद प्रकाश सत्यार्थी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक गरीब परिवार से निकलकर पत्रकारिता से राजनीति में आए और देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने, जिन्होंने नेहरू परिवार या कांग्रेस के समर्थन के बिना सरकार चलाई। उनकी सरकार को आज भी सुशासन का पर्याय माना जाता है। उन्होंने राष्ट्र विरोधी ताकतों के बिना समर्थन के सरकार चलाने की मिसाल कायम की। अटल जी ने भारत को मजबूत राष्ट्र ...