कौशाम्बी, मई 27 -- जिला पंचायत कार्यालय स्थित रत्नावली सभागार में मंगलवार को भाजपा की ओर से व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश की आवश्यकता है। साल के 12 महीने चुनाव होते रहते हैं। हर प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्री चुनाव प्रचार करते हैं। इससे विकास कार्य थम जाते हैं और आचार संहिता लगने से जनकल्याणकारी योजनाएं भी प्रभावित होती हैं। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, कार्यक्रम संयोजक व जिला उपाध्यक्ष आशीष केसरवानी, नीतू कनौजिया,ज्योति केसरवानी, रमेश अग्रहरि, पूरन चंद्र केसरवानी, अरविंद केसरवानी, भैरो प्रसाद अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...