खगडि़या, अगस्त 20 -- खगड़िया। नगर संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पिछले 20 वर्षों में किए गए विकास योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। इस संकल्प को अभिान के दौरान पूरा करना है। यह बातें मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्र में जदयू नेताओं द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कही। वही प्रदेश प्रवक्ता सह कार्यक्रम समन्वयक परिमल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल सामाजिक न्याय और विकास की अनूठी मिसाल हैं। बिहार की सूरत बदली है। वहीं जदयू के प्रदेश सचिव सुमित कुमार सिंह ने कहा कि शहर से लेकर पंचायतों की हर गलियों में घर-घर पहुंचकर नीतीश सरकार की उपलब्धियों के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। कहा कि बिहार सरकार द्वारा सूबे के हर परिवार को 125 यूनिट बिजली फ्री, 11 स...