बिहारशरीफ, जून 21 -- जदयू की बूथ कमेटी की बैठक में शामिल हुए विधायक फोटो : हिलसा02-हिलसा के खेवन बिगहा गांव में जदयू की बैठक में शामिल विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के खेवन बिगहा गांव में शनिवार को जदयू की बूथ कमेटी की बैठक हुई। बैठक में शामिल विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने कहा कि सुशासन की सरकार में बिहार का चौतरफा विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास कर आम जनता का खुशहाल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों के जंगलराज में बिहार काफी पिछड़ गया था। बिहार जातीय हिंसा, अपहरण उद्योग व घोटालों की आग में जल रहा था। बिहार में लूट-खसोट का आलम था। सीएम ने इसपर रोक लगाया। सात निश्चय योजना से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली हर क्षेत्र में काम ह...