भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बिहार के मतदाताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बहुआयामी विकास मॉडल पर भरोसा जताया है। परिणामों के बाद बधाइयों का दौर जारी है। खानकाह पीर दमड़िया शाह, खलीफाबाग के सज्जादानशीं मौलाना सैयद शाह फखरे आलम हसन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगे भी सुशासन और सामाजिक न्याय की नीतियों पर मजबूती से कायम रहेंगे। मुख्यमंत्री ने बिहार को खुशहाल और सुरक्षित बनाने के लिए हर एक प्रयास किए हैं और समाज के हर तबके का विश्वास बनाए रखा है। सभी खानकाहों और धार्मिक संस्थाओं के साथ भी उनके संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं उनक...