पटना, दिसम्बर 3 -- जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में सुशासन की एक नई लकीर खींच रहे हैं। इसका नतीजा है कि बिहार अब फाइलों के ढेर से निकलकर रिजल्ट आधारित गवर्नेंस के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर विकास योजना की ग्राउंड रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री की निगरानी में है। वे लगातार जिलों का दौरा कर स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं, जिसका असर विकास की रफ्तार में साफ दिख रहा है। इसी का नाम नीतीश मॉडल है। देर नहीं, डिलीवरी; बहाना नहीं, जिम्मेदारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...