जहानाबाद, अगस्त 17 -- अरवल निज संवाददाता । जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश यादव के नेतृत्व में, प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल की सक्रिय उपस्थिति और पंचायत अध्यक्ष नाथून पटेल की अध्यक्षता में अभियान का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से 2025 तक एनडीए सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया। 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1100 रुपए प्रतिमाह, 50 लाख युवाओं को रोजगार, अगले 5 साल में 1 करोड़ रोजगार का लक्ष्य संबंधी पंपलेट जदयू कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पहुंचाया। नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नेवादा नहीं, काम करके दिखाया। सुशासन की यात्रा आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...