जहानाबाद, अगस्त 20 -- करपी, निज संवाददाता। बाजार एवं आसपास के गांवों में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा सुशासन का सार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश यादव एवं कुर्था विधानसभा प्रभारी शत्रुध्न पासवान के नेतृत्व में जिला प्रवक्ता चांद मलिक, जिला महासचिव सुनील सिंह, छात्र जिला अध्यक्ष सुजीत मौर्य, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, वरिष्ठ नेता शारदा सिंह, अरुण कुशवाहा, पंकज सिंह तथा व्यवसाय प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष स्वर्ण सिंह उर्फ भीम सिंह सहित बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा न्याय के साथ विकास के 20 साल बेमिसाल नामक पुस्तिका का वितरण किया गया। सुशासन संदेश से जुड़े स्टीकर चिपकाये गये और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...