बेगुसराय, अगस्त 17 -- बलिया, एक संवाददाता। जदयू के राज्यव्यापी कार्यक्रम सुशासन का सार, जनता के द्वार को लेकर रविवार को बलिया जदयू के कार्यकर्ताओं की बैठक पावर हाउस ढाला के समीप स्थित जदयू कार्यालय में संपन्न हुआ। प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत के अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित वरिष्ठ नेता शामिल हूए। मौके पर जदयू नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमर कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यक्रम के अनुसार जदयू के कार्यकर्ता क्षेत्र के हर घर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन काल के दौरान बिहार की जनता के लिए किये गये कार्यो की जानकारी देगे और उनसे अगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील करेगें। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी पवन कुमार सिंह, जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार, उपेन्द्...