बांका, अगस्त 19 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। विधान सभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां अब अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। जदयू के कार्यकर्ता गण अब ग्रामीणों के बीच जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। सोमवार से सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम की हुई शुरुआत रजौन प्रखंड के गोराडीह से हुई। इस कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक मनीष कुमार के नेतृत्व में किया गया। पूर्व विधायक मनीष कुमार के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ता घर-घर जाकर मुख्यमंत्री के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बुकलेट के माध्यम से दी। इस दौरान एक करोड़ 67 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने , 400 की जगह प्रतिमाह 1100 सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने ,सात निश्चय -2 के तहत घोषित 20 लाख नौकरी एवं रोजगार की जगह 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार द...