नवादा, सितम्बर 13 -- नवादा, निज प्रतिनिधि नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि आप सभी को अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है। बिहार में एनडीए की सरकार सुशासन व सुरक्षा के साथ बिहार के विकास के लिए संकल्पित है। बिहार लगातार विकास की ओर अग्रसर है। वह शहर के गांधी इंटर स्कूल के मैदान में आयोजित एनडीए के नवादा विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे गांव-गांव जाकर केंद्र और बिहार सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दें। किसी तरह की भ्रामक जानकारी का मुकाबला करें। उन्होंने कहा कि नवादा विकास देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार विकास की बुलंदी को छू रहा है। महिला से लेकर किसान व मजदूर, गरीब से लेकर हर वर्ग का ध्यान एनडीए सरकार ध्यान दे रही ह...