लखनऊ, नवम्बर 12 -- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि हम हर प्रदेशवासी को खुशहाल जीवन देने के लिए हर स्तर पर सुशासन की स्थापना करना चाहते हैं। इसके लिए नीतिगत बदलाव, प्रशासनिक ढांचे में सुधार तथा नवीन तकनीकी को अपनाकर जनसेवा को और अधिक पारदर्शी बनाया जा रहा है। ये बातें प्रदेश के स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने बुधवार को योजना भवन के सभागार में विभाग द्वारा प्रस्तावित नए उपनिबंधक कार्यालयों के वर्चुअल शिलान्यास के अवसर पर कहीं। इस अवसर पर मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की स्थलीय उपस्थिति में पांच उपनिबंधक कार्यालयों तथा एक सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास तथा अलीगढ़ में पुनर्निर्मित सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय का लोकार्पण क...