मधुबनी, दिसम्बर 25 -- खजौली, निज प्रतिनिधि । भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 101वें जन्मदिन के अवसर पर खजौली पश्चिम भाजपा की ओर से पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंडल भाजपा अध्यक्ष विनोद पांडे के नेतृत्व में स्थानीय आलोक मेमोरियल लाइब्रेरी परिसर में हुआ। इस दौरान अटल जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा महामंत्री सुमित सिंह ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने विचार, व्यक्तित्व और आचरण से भारतीय राजनीति में सुशासन, मर्यादा और राष्ट्रनिष्ठा की शाश्वत परंपरा स्थापित की। सहजता, सहृदयता और संवेदनशीलता से परिपूर्ण उनका नेतृत्व आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जनप्रिय प्रधानमंत्री के रूप में भारत को आत्मविश्वास, स्थिरता और वैश...