मेरठ, सितम्बर 17 -- परतापुर की सुशांत सिटी कॉलोनी में हुई फायरिंग के आरोपी से पुलिस पिस्टल बरामद नहीं कर पाई और आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई। मामले में पुलिस की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि पिस्टल नहीं मिली तो केस कमजोर हो जाएगा। ऐसे में पुलिस ने जमानत का विरोध करने हुए आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। परतापुर में छह सितंबर 2025 को कुंडा गांव के प्रापर्टी डीलर मनीष कसाना अपने साथी पीयूष कौशिक निवासी तुलसी कालोनी कंकरखेड़ा के साथ कार में सुशांत सिटी निवासी सचिन गुप्ता को घर छोड़ने गए थे। कांप्लेक्स पर राज रिर्जोट के स्वामी तुषार डागर उर्फ चीनू निवासी सुशांत सिटी अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। आरोप है कि मनीष कसाना ने अपनी कार को कांप्लेक्स के पास रोककर पेशाब कर दिया। इसका तुषार डागर ने विरोध किया। तुषार डागर ने अपन...