नई दिल्ली, जून 14 -- बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए आज पांच साल पूरे हो चुके हैं। आज ही के दिन एक्टर को उनके बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। एक्टर की पुण्यतिथि पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक इमोशनल वीडियो शेयर कर उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने एक्टर के फैंस से प्यारा और पॉजिटिविटी फैलाने की बात कही है। श्वेता ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके भाई के नाम पर नेगेटिविटी नहीं की जानी चाहिए।सुशांत की बहन का इमोशनल पोस्ट सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग करती रहीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर को इंसाफ दिलाने की मुहिम भी शुरू की थी। और अब भाई की 5वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं...