नई दिल्ली, जून 14 -- सुशांत सिंह की 5वीं पुण्यतिथि पर उनके दोस्त करणवीर मेहरा ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने दोस्त सुशांत के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा। करणवीर मेहरा ने लिखा कि आज का दिन (14 जून) उनके लिए काला दिन है, लेकिन इस साल ये दिन उन्हें और ज्यादा चुभ रहा है। करणवीर ने कहा कि आज वो उस मुकाम पर हैं जो सुशांत ने उनके लिए प्लान किए थे।करणवीर मेहरा का पोस्ट करणवीर मेहरा ने अपनी और सुशांत सिंह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुशांत और करणवीर मेहरा के बीच का बॉन्ड साफ नजर आ रहा है। करणवीर मेहरा ने पोस्ट में लिखा- "मेरी कमीनी, हालांकि यह दिन जीवनभर मेरे लिए एक काला दिन बना रहेगा, लेकिन यह साल थोड़ा और चुभ रहा है। मैं आपके द्वारा बनाए गए रोड मैप पर हूं। काश मैं इसे आपके साथ साझा कर पाता और आपको गर्...